scriptATS search operation in Lucknow one suspected terrorists arrested | UP में NIA की रेड, अब तक 8 संदिग्ध आतंकी हिरासत में, लखनऊ से एक गिरफ्तार | Patrika News

UP में NIA की रेड, अब तक 8 संदिग्ध आतंकी हिरासत में, लखनऊ से एक गिरफ्तार

locationलखनऊPublished: Sep 22, 2022 11:35:11 am

Submitted by:

Jyoti Singh

लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में उप्र एंटी टेररिस्ट स्क्वायड को खूफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद उसने लवकुश नगर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और यहां से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के पास से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।

ats_search_operation_in_lucknow_one_suspected_terrorists_arrested.jpg
ATS search operation in Lucknow one suspected terrorists arrested
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के इंदिरा नगर इलाके से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) को खूफिया सूचना मिली थी जिसके बाद उसने लवकुश नगर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और यहां से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। बाराबंकी जिले में भी पीएफआई के ठिकाने पर छापेमारी की गई है। जिसमें पीएपआई के कोषाध्यक्ष को एनआईए और यूपी एटीएस की टीम ने दबोचा है। बता दें कि इस समय देश भर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। उप्र से इस कार्रवाई में अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इसमें से वाराणसी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने का मामला सामने आया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.