जांच के दौरान एटीएस की टीम को पता चला कि मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी ने मिलेनियम टावर वाला फ्लैट बेच कर वहीं सीवुड्स डरावे (नवी मुम्बई) के सेक्टर 50 में ताज हाइट्स अपार्टमेंट में दूसरा फ्लैट खरीदा था। इस जानकारी पर जब मुम्बई पुलिस के साथ एटीएस की टीम नए पते पर पहुंची चो पता चला कि अब्बासी परिवार अक्टूबर, 2020 में ही गोरखपुर रहने चला गया था। मुनीर ने लॉकडाउन के दौरान दूसरा फ्लैट किसी मुस्लिम खान नामक एक व्यक्ति को किराए पर दे दिया गया था। लेकिन पिछले हफ्ते ही उन्होंने मुम्बई जाकर फ्लैट खाली करवा लिया। फ्लैट खाली होने के बाद वह उसे बंद कर गोरखपुर लौट आए थे। सूत्रों के मुताबिक अपार्टमेंट के लोगों से ज्यादा मतलब नहीं रखता था।
यह भी पढ़ें
लाइसेंसी नहीं तो कट्टा और तमंचा से ही पूरा भौकाल, जानिए आखिर कैसे चलता है अवैध असलहों का कारोबार
अब एटीएस ही संभाललेगी मूर्तजा केस एडीजी जोन अखिल कुमार के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर में आतंकी साजिश के तहत सुरक्षाकर्मियों पर धारधार हथियार से हमला कर घायल करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी का केस मंगलवार को एटीएस को ट्रांसफर कर दिया गया। केस ट्रांसफर होने के बाद अहमद मुर्तजा को भी एटीएस के हवाले कर दिया गया। एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों ने भी मुर्तजा से घटना और आतंकी साजिश से जुड़े सवाल-जवाब किए। सूत्रों के मुताबिक मुर्तजा को लेकर एटीएस की टीम सिद्धार्थनगर भी जाएगी जहां से उसने धारधार हथियार बांका खरीदा था। साजिश पता और हमलावर मुर्तजा के मकसद की जांच के लिए एटीएस, पुलिस, एसटीएफ व खुफिया तंत्र की करीब कई टीमें लगी हैं। नेपाल, मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर, गाजीपुर के अलावा कई जिलों तक टीमों ने सुराग तलाशना शुरू कर दिया है। पिता बोले दिमागी रूप से ठीक नहीं मुर्तजा
आरोपी मुर्तजा के पिता मुनीर अहमद ने बताया कि मुर्तजा, शुरू से ही हमारे साथ मुंबई ही रहता था। उसने पढ़ाई- लिखाई भी मुंबई से ही की है। परिवार में माता-पिता के अलावा मुर्तजा की एक बड़ी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। पिता का कहना है कि उनका बेटा दिमागी रूप से ठीक नहीं है।
आरोपी मुर्तजा के पिता मुनीर अहमद ने बताया कि मुर्तजा, शुरू से ही हमारे साथ मुंबई ही रहता था। उसने पढ़ाई- लिखाई भी मुंबई से ही की है। परिवार में माता-पिता के अलावा मुर्तजा की एक बड़ी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। पिता का कहना है कि उनका बेटा दिमागी रूप से ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें
पिस्टल और रिवॉल्वर नहीं होते एक, जानिए क्या है अंतर
क्या होगी मंदिर की सुरक्षा कार्ययोजना
आतंकी साजिश से निपटने के लिए गोरखनाथ मंदिर में नए सिरे से ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। रविवार को मंदिर सुरक्षा में सेंधमारी की करतूत से सबक लेते हुए अधिकारियों ने नए सिरे से मंथन शुरू कर दिया है। मंगलवार को मंदिर सुरक्षा को लेकर बैठकों का कई दौर चला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।