scriptayodhya developmental plan | Ayodhya : देश के टॉप नौ शहरों में शामिल होगी अयोध्या, इस तरह का बन रहा प्लान | Patrika News

Ayodhya : देश के टॉप नौ शहरों में शामिल होगी अयोध्या, इस तरह का बन रहा प्लान

locationलखनऊPublished: May 26, 2023 05:47:45 pm

Submitted by:

Markandey Pandey

Ayodhya : ऐतिहासिक राममंदिर निर्माण के बाद अयोध्या पर पूरी दुनिया की निगाहें ठहरी हैं। राममंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या को इंटरनेशनल सिटी के तौर पर स्थापित करने और पहचान दिलाने के लिए अनेक कार्य चल रहे हैं। जिसमें इसे देश के टॉप 9 शहरों में शुमार करने की योजना है, आइए जानते हैं रामनगरी अयोध्या में कहां क्या होने वाला है।

ayodhya.jpg
राम नगरी अयोध्या
धर्म, अध्यात्म और भक्ति के इस प्राचीन नगर को लेकर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने विस्तृत योजना तैयार किया है। इसके तहत प्राचीन धर्म नगरी को आधुनिक युग के अनुसार हाईटेक करने की योजना है। इसे तैयार कर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने केंद्र सरकार को देश की नाइन सिटी चैलेज को भेजा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.