scriptतू इधर उधर की न बात कर…सदन में अधूरी रह गई थी आजम की यह ख्वाहिश, जानें- शायरी से क्या कहना चाह रहे थे सपा सांसद | Azam Khan adhuri Shayari in lok Sabha | Patrika News

तू इधर उधर की न बात कर…सदन में अधूरी रह गई थी आजम की यह ख्वाहिश, जानें- शायरी से क्या कहना चाह रहे थे सपा सांसद

locationलखनऊPublished: Jul 27, 2019 02:57:35 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– पढ़ें- वह शायरी जो लोकसभा में पढ़ना चाह रहे थे आजम खान- लोकसभा में भाजपा सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर घिरे Azam Khan- सदन में मशहूर शायर व गजल गायक शहाब जाफ़री का शेर पढ़ना चाह रहे थे आजम

Azam Khan adhuri Shayari

तू इधर उधर की न बात कर…सदन में रह गई थी आजम खान यह अधूरी शायरी, जानें- क्या कहना चाह रहे थे सपा सांसद

लखनऊ. तू इधर उधर की न बात कर… लोकसभा में आजम खान (Azam Khan) की यह शायरी बोलने की ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। उन्हें डिप्टी स्पीकर व भाजपा सांसद रमा देवी ने उन्हें टोक दिया। लेकिन सभी के मन में उत्सुकता है कि आखिर वह सदन में कहना क्या चाह रहे थे और उनका निशाना किस ओर था। शहाब जाफ़री की शायरी के जरिये वह भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधना चाह रहे थे, लेकिन हसरत विवाद में दबकर रह गई। आइए जानते हैं कि आखिर वह कौन सा शेर था जो रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान लोकसभा में पढ़ना चाह रहे थे।
लोकसभा में आजम खान मशहूर गजल गायक शहाब जाफ़री का शेर पढ़ रहे थे। जिसकी लाइनें कुछ इस प्रकार थीं…


तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा
मुझे रहज़नों से गिला नहीं तिरी रहबरी का सवाल है
यह भी पढ़ें

आजम खान के विवादित बयान पर लोकसभा में हंगामा, पीछे बैठे मुस्कराते रहे अखिलेश यादव, फिर दिया बड़ा बयान



चौतरफा घिरे आजम खान
भाजपा सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की चौतरफा निंदा हो रही है। गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा हो रही थी। चर्चा के दौरान आजम खान ने शायराना अंदाज में अपनी बात शुरू की। तू इधर उधर की न बात कर… यह शायरी वह पढ़ ही रहे थे कि रमा देवी ने उन्हें टोका। कहा, इधर-उधर मत देखिए, सामने देखकर बात करिए। इसके बाद सपा सांसद ने जो कहा, उससे सदन में हंगामा मच गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो