scriptयूपी से इस सांसद का आया सबसे बड़ा बयान, भाजपा सरकार को लेकर कहा यह, मचा हड़कम्प | Azam khan may be resign | Patrika News

यूपी से इस सांसद का आया सबसे बड़ा बयान, भाजपा सरकार को लेकर कहा यह, मचा हड़कम्प

locationलखनऊPublished: Jun 02, 2019 09:28:45 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

अम्बेडकर नगर से विधायक रितेश पांडेय के बाद अब यह सांसद दे सकते हैं इस्तीफा
 

azam khan

विपक्ष के पीएम कैंडिडेट को लेकर आजम खान ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां ने बहुत बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं और इसी के साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें परेशान कर रही है। इसलिए वह संसद से इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले अम्बेडकर नगर से विधायक रितेश पांडेय ने भी कुछ दिनों पहले विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित को अपना इस्तीफा सौंपा था। विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी थी।

ये भी पढ़ें – उपचुनाव के लिए भाजपा की बड़ी घोषणा, इन सांसदों को सौंपी अहम जिम्मेदारी, सपा-बसपा के लिए बड़े झटके की खबर

बता दें कि आजम खां को रामपुर की जनता ने अधिक वोट देकर विजयी बनाकर सांसद चुना, लेकिन अब वह इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं। अगर आजम खां इस्तीफा देते हैं तो उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर फिर से उपचुनाव हो सकता हैं। आजम खां के इस्तीफा देने की बात से सपा में हड़कम्प मच गया। क्योंकि वह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वह रामपुर सीट से 9 बार सांसद रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें – चुनाव के बाद सीएम योगी ने ले लिया सबसे कड़ा फैसला, इन बड़े अधिकारियों को तुरंत किया निलंबित, भाजपा के साथ अखिलेश हैरान

इनके अलावा बाराबंकी के जैदपुर से भाजपा विधायक उपेंद्र रावत, बहराइच के बलहा से भाजपा विधायक अक्षयवर लाल गौंड, प्रतापगढ़ से अपना दल (एस) के विधायक संगमलाल गुप्त, कैराना के गंगोह के भाजपा विधायक प्रदीप कुमार, चित्रकूट के मानिकपुर से भाजपा विधायक आरके पटेल, हाथरस के इगलास से भाजपा विधायक राजवीर वाल्मीकि, सहारनपुर के बसपा विधायक प्रदीप चौधरी सांसद बने हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो