72 में से 71 केस में जमानत यूपी की राजनीति में आजम खान अल्पसंख्यकों के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन फिलहाल वह सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान पर 72 केस दर्ज हैं जिसमें से उन्हें 71 मामलों में जमानत मिल चुकी है। उधर, कई नेताओं ने आजम खान से जेल में मुलाकात की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम हाल ही में जेल में आजम खान और रामपुर में उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने अखिलेश पर आजम के समर्थन में आवाज न उठाने की बात कही थी। अब इसके बाद प्रयागराज में कांग्रेस के महासचिव इरशाद उल्लाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर आजम खान का स्वागत किया है। पोस्टर जारी करने वाले नेता इरशाद उल्लाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में आजम खान की अनदेखी हो रही है।

यह भी पढ़ें