वह दोनों दुबग्गा थाने से आगे बढ़कर वी मार्ट के पास पहुंची ही थीं, तभी मलिहाबाद के मिरजापुर निवासी अयान खान बहन से छेड़खानी करने लगा। इस पर उन्होंने विरोध जताया। यह देख आरोपित अयान ने गालियां देते हुए हाथ पकड़कर मोड़ दिया। इसके बाद आरोपित ने एक के बाद कई तमाचे जड़ दिए। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। घर पर दबिश दी गई पर अभी कुछ पता नहीं चल सका है।