बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को प्रयागराज में 10 लोगों की पर्चियां निकालीं।बाबा मंच से दरबार में मौजूद किसी भक्त का नाम पुकारते हैं, जिसके मंच पर पहुंचते ही वे उनके सामने अपनी पर्ची खोल देते हैं।
पर्ची में भक्त का पूरा बायोडाटा होता है और वह किस परेशानी से गुजर रहा है, इसका भी जिक्र होता है।
बाबा का दावा है कि उन्हें भक्त के बारे में पहले से कुछ पता नहीं होता। उसके नाम का ऐलान होते है, सब कुछ अपने आप पर्ची में दर्ज हो जाता है।
परिसर में एक पेटी रखी होती है, जिसमें लोग अपना नाम, पिता का नाम, अपने गांव, जिला, राज्य का नाम पिन कोड के साथ और अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालते हैं।
बाबा का दावा है कि वे उस शख्स के बारे में भी सारी बातें बगैर उसे जानें बता देते हैं।
Adarsh Shivam