scriptशहर बना आवारा जानवरों का गढ़! | Bahraich becomes a city of animals | Patrika News

शहर बना आवारा जानवरों का गढ़!

locationलखनऊPublished: Apr 30, 2016 10:48:00 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

लखनऊ के सबसे नजदीकी जिले
बहराइच शहर को अगर आवारा जानवरों का शहर नाम की संज्ञा से नवाज़ा जाए तो
कोई अतिश्योक्ति की बात नहीं क्योंकि यहाँ की सड़कों पर दिखाई दे रही
तस्वीर शायद यही कह रही है।

Bahraich Animals

Bahraich Animals

राजीव शर्मा.
बहराइच.
लखनऊ के सबसे नजदीकी जिले बहराइच शहर को अगर आवारा जानवरों का शहर नाम की संज्ञा से नवाज़ा जाए तो कोई अतिश्योक्ति की बात नहीं क्योंकि यहाँ की सड़कों पर दिखाई दे रही तस्वीर शायद यही कह रही है। शहर के हालात की हक़ीक़त को बयां करने के लिए तस्वीर खुद ही काफी है।

व्यवस्था को सुधारने की अहम जिम्मेदारी निभाने वाले सिस्टम की आँखों में किस तरह लापरवाही का मोतियाबिंद हो गया है। इससे ये शहर इंसानो का नहीं बल्कि आवारा जानवरों का गढ़ ज्यादा नज़र आ रहा है। उसके बावजूद जिम्मेदारों को खुली आँखों से भी शहर की सड़कों पर हजारों की तादात में कुलाचे मारते आवारा जानवरों का नज़ारा आसानी से दिखाई नहीं दे रहा।



इसका खामियाजा आए दिन सड़कों पर चलने वाली आवाम को भुगतना पड़ रहा है। इन आवारा जानवरों पर नकेल कसने की अहम जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन के कन्धों पर टिकी है, लेकिन न जाने क्यों इस शहर की सड़कों पर आतंक मचाने वाले आवारा जानवरों पर लगाम कसने वाले जिले का मवत्वपूर्ण विभाग इस जनहित के कार्य में कदम बढ़ाने से सकपका रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो