बलात्कार की बात कही थी महंत बजरंग मुनि ने सोशल मीडिया पर महंत बजरंग मुनि के दो वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में महंत बजरंग मुनि मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिदायत देते हुए बोल रहे हैं कि अगर कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा। यह वायरल वीडियो 2 अप्रेल का बताया जा रहा है। बताया गया कि महंत ने यह बयान खैराबाद स्थित शीशे वाली मस्जिद के सामने दिया था। हालांकि इसकी अभी जांच चल रही है।
महंत की गिरफ्तारी की मांग महंत के इस बयान के बाद हिंदुओं और मुसलमानों दोनों तरफ से हल्ला मचना शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि कोई भी बेटी किसी भी जाति धर्म की हो वह देश की बेटी है। आगरा की सोशल एक्टिविस्ट शबाना ने कहा कि जो गलत करे उसे सजा मिलनी चाहिए। इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी की है। और महंत की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इसी एक हफ्ते में कई साधु-संतों और मौलवियों ने विवादित बयान दिए हैं।
आइए डालते हैं एक नजर- महंत यति नरसिम्हानंद बोले-हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते थे। पिछले दिनों उन्होंने हिन्दुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की, ताकि भारत को आने वाले दशकों में हिन्दू विहीन राष्ट्र बनने से रोका जा सके। इसके पहले वह हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा हुए थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने गोवर्धन में फिर विवादित बयान दिया और कहा कि गणितीय गणना कहती है कि 2029 तक एक गैर-हिन्दू प्रधानमंत्री बन जाएगा। यदि एक बार कोई गैर-हिन्दू प्रधानमंत्री बन गया तो 20 साल में यह देश हिन्दू विहीन बन जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व को जगाने के लिए श्रीकृष्ण की भूमि पर 12 से 14 अगस्त तक धर्म संसद का आयोजन करने की घोषणा की थी।
नमाज के समय ही लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ साध्वी प्राची ने हाल में एक विवादित बयान दिया। उन्होंने हरिद्वार के शांभवी आश्रम में स्वामी आनंद स्वरूप द्वारा मंदिर मं लाउडस्पीकर लगाकर तेज ध्वनि पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए स्वामी आनंद स्वरूप के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि "जिस तरह से मुसलमान अपने अजान को लाउडस्पीकर पर सुनाते हैं। उसी तरह जिस जिस टाइम उनका नमाज पढऩे का समय है। उसी समय हमारे द्वारा आश्रम में हनुमान चालीसा का पाठ चलाया जाएगा, जिससे उनकी किसी भी तरह की ध्वनि हमारे कानों तक ना पहुंच सके। जबकि विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कहा कि लाउडस्पीकर पर हल्ला मचा मचा कर अपने अल्लाह को क्यों याद करना है। आप अपने अल्लाह को मस्जिद के अंदर शांतिपूर्वक ढंग से भी तो याद कर सकते हैं"। साध्वी प्राची ने कहा कि "मुझे लगता है कि इनका खुदा बहरा है जिसे लाउडस्पीकर लगा लगा कर सुनाना पड़ता है और यह मौलाना अपने खुदा की असलियत किसी को ना पता लगे इसलिए जिद पर अडे हुए हैं।
संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अजान और अखंड रामायण की तुलना करते हुए कहा कि अजान 3-4 मिनट के अंदर खत्म होती है, इस पर किसी को क्या ऐतराज हो रहा है। जबकि अखंड रामायण कई घंटे होता है तो उसको नहीं कहा जा रहा है कि (ध्वनि) प्रदूषण हो रहा है। लेकिन जो अजान 3-4 मिनट में खत्म हो जाती है उससे ध्वनि प्रदूषण की बात कर रहे हैं, तो ये नफरत की पॉलिसी है।