scriptराष्ट्रीय एकता को भावना सुदृढ़ करने के लिए भिड़ेंगी हैण्डबाल टीमें | Patrika News
लखनऊ

राष्ट्रीय एकता को भावना सुदृढ़ करने के लिए भिड़ेंगी हैण्डबाल टीमें

5 Photos
5 years ago
1/5

यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे इस एक दिवसीय अंडर-20 आयु वर्ग के बालिका हैण्डबाल टूर्नामेंट के मुकाबले में खास बात यह होगी कि इसमें चुनिंदा राज्यों के खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई गई समन्वित टीमों के मध्य मैच खेले जाएंगे।

2/5

यूपी हैण्डबाल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए टीमों ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगे शिविर में कड़ा अभ्यास किया और ट्राफी पर कब्जा करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए है। इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर जमकर पसीना बहाते हुए तैयारियों की परख भी की।

3/5

19 जनवरी को होने वाले इन मुकाबलों की शुरूआत कल दोपहर 12 बजे से होगी।

4/5

इसमें पहला मैच जम्मू-कश्मीर व पंजाब के मध्य होगा जबकि दूसरे मैच में दिल्ली व सिक्किम की समन्वित टीम का मुकाबला गोवा व झारखंड की समन्वित टीम से होगा।

5/5

तीसरे मैच में महाराष्ट्र व ओडिशा की समन्वित टीम की भिड़ंत गुजरात व छत्तीसगढ़ के मध्य होगी। चौथे मैच में बिहार, त्रिपुरा व मिजोरम की समन्वित टीम का अंडमान निकोबार व लक्षद्वीप की समन्वित टीम से मुकाबला होगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.