लखनऊ

बैलिस्टिक जांच से पता चलेगा लखीमपुर खीरी हिंसा में गोली चली या नहीं

लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच में हथियारों की बैलिस्टिक रिपोर्ट काफी अहम होगी। हालांकि, इस घटना में हुई 8 मौतों में किसी की भी जान गोली लगने से नहीं गई, यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्ट हुई है। फिर भी पुलिस हथियारों की बैलिस्टिक रिपोर्ट चाहती है।

लखनऊOct 16, 2021 / 05:45 pm

Mahendra Pratap

akhimpur-kheri-violence

लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा में एसआइटी जांच के साथ ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई भी जांच कर रही है। एसआइटी टीम अंकित दास और उसके पर्सनल गनर लतीफ के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि इनमें दो हथियार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के हैं। जबकि, दो असलहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के बेटे अंकित दास के हैं। एसआइटी ने इन हथियारों को फॉरेंसिक लैब भेजा है ताकि पता चल सके कि इन हथियारों से अंतिम बार कब गोली चली। फॉरेंसिक साइंस की भाषा में इस जांच को बैलिस्टिक रिपोर्ट कहते हैंं।
क्या है बैलिस्टिक रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच में हथियारों की बैलिस्टिक रिपोर्ट काफी अहम होगी। हालांकि, इस घटना में हुई 8 मौतों में किसी की भी जान गोली लगने से नहीं गई, यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्ट हुई है। फिर भी पुलिस हथियारों की बैलिस्टिक रिपोर्ट चाहती है।
आशीष और अंकित पर गोली चलाने का आरोप
आरोप है कि हिंसा भड़की तो आशीष और अंकित ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई। फिलहाल इस मामले में सीबीआई की जांच शुरुआत स्टेज में हैद्ध एसआइटी की एक टीम 15 अक्टूबर को भी अंकित दास और लतीफ उर्फ काले को लेकर लखनऊ पहुंची थी।
फरार सुमित जायसवाल की तलाश में दबिश
लखीमपुर हिंसा में अब एसआइटी को फरार चल रहे सुमित जायसवाल की तलाश है। आरोप है कि सुमित जायसवाल थार गाड़ी से किसानों के कुचलने के बाद उतर कर भागा था। सुमित ही बता सकता है कि उस वक्त थार कौन चला रहा था? थार की ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स की पहचान को लेकर अभी संशय बना हुआ है। घटना में थार सवार अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। सुमित की तलाश में कई जिलों में दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शनकारी 4 किसानों की थार जीप से कुचलकर मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Home / Lucknow / बैलिस्टिक जांच से पता चलेगा लखीमपुर खीरी हिंसा में गोली चली या नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.