scriptBalrampur hospital stops eye operations four days before Diwali | आंखों के ऑपरेशन वाले मरीज दे ध्यान, चार दिन पहले बंद ही बंद हो सकती है सर्जरी, जाने वजह | Patrika News

आंखों के ऑपरेशन वाले मरीज दे ध्यान, चार दिन पहले बंद ही बंद हो सकती है सर्जरी, जाने वजह

locationलखनऊPublished: Nov 04, 2023 10:44:57 am

Submitted by:

Ritesh Singh

डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर के चलते मेडिसिन ही नहीं बल्कि कई विभाग के वार्ड में मरीजों को भर्ती किया जाता है।

  डाक्टर, नर्स और  फार्मासिस्टों  ड्यूटी चार्ट तैयार
डाक्टर, नर्स और फार्मासिस्टों ड्यूटी चार्ट तैयार
बलरामपुर अस्पताल में दिवाली से चार दिन पहले आंखों के ऑपरेशन बंद किये जा सकते हंै। बताया जा रहा है कि दीपावली पर हादसों और आतिशबाजी से हताहत बड़ी संख्या में मरीजों की भर्ती को ध्यान में रखते हुए बेडों की किल्लत दूर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यहां तक कि यह भी कहा जा रहा है कि इससे भी कमी दूर नहीं हुई तो जनरल सर्जरी के लिए लम्बे समय का इंतजार करना पड़ सकता है। उन्हें वेटिंग मिल सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.