scriptमरीज और परिजन 24 घंटे मोबाइल पर ले सकते है बीमारी में सलाह व दवाओं की जानकारी | Balrampur Patient relatives 24 hour Advice disease Medicine Informatio | Patrika News

मरीज और परिजन 24 घंटे मोबाइल पर ले सकते है बीमारी में सलाह व दवाओं की जानकारी

locationलखनऊPublished: Apr 16, 2021 06:36:10 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

अब जिले के तीन अस्पतालों सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक मोबाइल पर चिकित्सीय सलाह देंगें।

मरीज और परिजन 24 घंटे मोबाइल पर ले सकते है बीमारी में सलाह व दवाओं की जानकारी

मरीज और परिजन 24 घंटे मोबाइल पर ले सकते है बीमारी में सलाह व दवाओं की जानकारी

बलरामपुर. कोविड संक्रमण की दर में हो रही लगातार वृद्धि को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। कोरोना संक्रमण बढ़ने से कोविड व नाॅन कोविड मरीजों को अस्पतालों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में जाने पर संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में कोविड व नाॅन कोविड मरीजों के लिए बढ़ रही परेशानी का इलाज (new arrangement) जिले के स्वास्थ्य विभाग ने निकाला है। अब जिले के तीन जिला अस्पतालों सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक मोबाइल पर चिकित्सीय सलाह (disease Medicine Information) देंगें।
यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण से 103 की मौत, लखनऊ में 35 ने जान गंवाई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय बहादुर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण की चेन को रोकने के लिए शासन-प्रशासन तमाम कदम उठा रही है। इसी को देखते हुए मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए अब सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ व चिकित्सक मरीजों (Patient relatives) को फोन पर टेली मेडिसिन से उनकी बीमारी या समस्याओं के इलाज की जानकारी देंगे। ऐसे 22 चिकित्सकों का मोबाइल नम्बर उनके नाम सहित सार्वजनिक किया गया है। जिससे जिले में किसी भी नाॅन कोविड मरीज को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा होम आइसोलेशन के कोविड मरीजों को टेली मेडिसिन सुविधा देने के लिए 02 चिकित्सकों का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया गया है। डा. वी.बी. सिंह ने बताया कि जिले में किसी मरीज को कोई असुविधा न हो इसलिए हमारे चिकित्सक व्यक्तिगत फोन पर 24 घंटे मरीजों (24 hour mobile Advice) की सेवा में तत्पर रहेंगें।
होम आइसोलेशन रोगी इस नम्बर को करें डायल :- सीएमओ डा. वी.बी. सिंह ने बताया कि कोविड 19 धनात्मक रोगी जो होम आइसोलेशन में है, उनकी सुविधा के लिए मोबाइल पर उपचारात्मक परामर्श देने के लिए चिकित्सा अधिकारी डा. गिरिधर चौहान मोबाइल नम्बर 9456066878 और डा. राम भरत मोबाइल नम्बर 9473594133 की तैनाती की गई है। कोविड से संबंधित किसी भी समस्या या सलाह के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है।
नाॅन कोविड मरीजों को फोन पर सलाह और इलाज :- सीएमओ डा. वी.बी. सिंह ने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डा. महताब आलम से मोबाइल नम्बर 9415868696 पर, सर्जन डा. अरूण कुमार से मोबाइल नम्बर 8317039574 पर, बाल्य रोग विशेषज्ञ डा. एस.के. वर्मा से मोबाइल नम्बर 9452805192 पर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नगमा खान से 7007949711 पर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एन.के. बाजपेई से 7525086121 पर, आई सर्जन डा. सुनील कुमार से 7398424957 पर, रेडियोलाॅजिस्ट डा. अरविंद कुमार यादव से 9838851975 पर, पैथाॅलाजी के लिए डा. पूजा शुक्ला से 7525996471 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह एम.आई.के.महिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. माही कीर्ति से 7014975282 पर व डा. आर.के. सिंह 94151588393 पर, जिला मेमोरियल चिकित्सालय के फिजीशियन डा. रमेश कुमार पाण्डेय से 9451677742 पर, बाल्य रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार सिंह से 9450664267 पर और सर्जन डा. मोहम्मद अख्तर से 9565111177 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सीएचसी रेहरा बाजार के चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक कुमार से 9085496234 पर, सीएचसी गैण्डास बुजुर्ग की चिकित्सा अधिकारी श्वेता सिंह से 9971586989 पर, सीएचसी उतरौला के चिकित्सा अधिकारी डा शिवचाकर भारती से 6393076968 पर, सीएचसी श्रीदत्तगंज के चिकित्सा अधिकारी डा. निशांत सिंह से 9793434720 पर, सीएचसी बलरामपुर के चिकित्सा अधिकारी डा. नमिता से 8299304949 पर, सीएचसी शिवपुरा के चिकित्सा अधिकारी डा. रिजवान अहमद से 9919060604 पर, सीएचसी तुलसीपुर के चिकित्सा अधिकारी डा. सौम्या नायक से 9369515739 पर, सीएचसी गैसड़ी के चिकित्सा अधिकारी डा. निहारिका यादव से 8879109285 पर और सीएचसी पचपेड़वा के चिकित्सा अधिकारी डा. आकांक्षा सिंह से 9695700544 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो