बन्दी माता मन्दिर डालीगंज में कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ शतचण्डी महायज्ञ
बन्दी माता मन्दिर अखाडा समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र पुरी महाराज के सानिध्य में सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली गई।

लखनऊ। डालीगंज स्थित बन्दी माता मन्दिर में पूर्व अध्यक्ष महंत कपिलेश्वर पुरी महाराज की पुण्य स्मृति में एवं कोरोना वायरस से मुक्ति हेतु शतचण्डी महायज्ञ सोमवार से शुरु हुआ। यज्ञ से पूर्व पंचदशनाम जूना अखाडा के अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बन्दी माता मन्दिर अखाडा समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र पुरी महाराज के सानिध्य में सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली गई।
कोरोना संकट के कारण मात्र 21 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बन्दी माता, भगवान भोलेनाथ, राधा कृष्ण के जयकारों के साथ मनकामेश्वर मन्दिर होते हुये झूलेलाल वाटिका गोमती तट पहुंची। वहां पर आचार्यो द्वारा गोमती पूजन किया गया। उसके बाद गोमती का शुद्ध जल कलश में लेकर यात्रा पुनः बन्दी माता मन्दिर आकर समाप्त हुई। बाद में शाम को बाराबंकी के आचार्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे आधा दर्जन आचार्यो ने यज्ञ शुरु किया। इस मौके पर महंत पूजा पुरी, सेवादार वैशाली सक्सेना, मनोहर पुरी मौजूद रहे। सेवादार वैशाली सक्सेना ने बताया कि यज्ञ 2 अगस्त तक चलेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज