scriptBank Holiday: बैंक से जुड़े सभी काम निपटा लें नहीं तो हो सकती है परेशानी, अगस्त में 14 दिन रहेंगी छुट्टियां | Bank Holiday in august 2024 see full list and know reason | Patrika News
लखनऊ

Bank Holiday: बैंक से जुड़े सभी काम निपटा लें नहीं तो हो सकती है परेशानी, अगस्त में 14 दिन रहेंगी छुट्टियां

Bank Holiday: अगस्त महीने में बैंकों में 14 दिन का अवकाश रहेगा। आइए जानते हैं कब- कब बैंक बंद रहेंगे ?

लखनऊAug 02, 2024 / 08:16 pm

Anand Shukla

Bank Holiday in august 2024 see full list and know reason
Bank Holiday: अगस्त का महीना शुरू हो गया है। इस महीने 15 अगस्त, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में इस महीने बैंको में 14 दिनों का अवकाश रहेगा। कई वजहों से देश के अलग- अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। रविवार और सेकंड सैटरडे और फोर्थ सैटरडे को पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं।
ऐसे में बैंक अगर लगातार कुछ दिन के लिए बंद हो जाए तो लोगों को आम जिंदगी में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इन्हीं परेशानियों से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर महीने की शुरुआत में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करती है। आप भी इन छुट्टियों को लिख लीजिए जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अगस्त महीने में इन दिन रहेंगे बैंक बंद

5 अगस्त- हरियाली तीज के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

10 अगस्त महीने का दूसरा शनिवार और 11 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

18 अगस्त रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त रक्षाबंधन का त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त को महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा 25 अगस्त को महीने का आखिरी रविवार और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें

बच्चों की बल्ले- बल्ले, अगस्त महीने में 5 दिन लगातार मिल रही हैं छुट्टियां

बैंक बंद होने से एटीएम में खत्म हो जाते हैं कैश

बैंकों के बंद होने की वजह से लोगों के काम रुक जाते हैं। आम लोगों के पास त्योहारी सीजन में कैश फ्लो की कमी होने लगती है। ऐसे में लोग इंस्टेंट कैश के लिए बैंक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बैंकों की ज्यादा छुट्टियां होने की वजह से एटीएम में भी कैश खत्म हो जाता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Hindi News/ Lucknow / Bank Holiday: बैंक से जुड़े सभी काम निपटा लें नहीं तो हो सकती है परेशानी, अगस्त में 14 दिन रहेंगी छुट्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो