ऐसे में बैंक अगर लगातार कुछ दिन के लिए बंद हो जाए तो लोगों को आम जिंदगी में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इन्हीं परेशानियों से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर महीने की शुरुआत में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करती है। आप भी इन छुट्टियों को लिख लीजिए जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अगस्त महीने में इन दिन रहेंगे बैंक बंद 5 अगस्त- हरियाली तीज के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। 10 अगस्त महीने का दूसरा शनिवार और 11 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 18 अगस्त रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त रक्षाबंधन का त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त को महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा 25 अगस्त को महीने का आखिरी रविवार और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
बैंक बंद होने से एटीएम में खत्म हो जाते हैं कैश
बैंकों के बंद होने की वजह से लोगों के काम रुक जाते हैं। आम लोगों के पास त्योहारी सीजन में कैश फ्लो की कमी होने लगती है। ऐसे में लोग इंस्टेंट कैश के लिए बैंक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बैंकों की ज्यादा छुट्टियां होने की वजह से एटीएम में भी कैश खत्म हो जाता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।