scriptअब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, बारकोड बताएगा रेलवे टिकट असली है या नकली | Barcode will tell whether railway ticket is real or fake | Patrika News

अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, बारकोड बताएगा रेलवे टिकट असली है या नकली

locationलखनऊPublished: Mar 25, 2019 05:58:30 pm

भारतीय रेलवे द्वारा टिकटों का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए रेलवे जल्द ही आरक्षण टिकटों पर बार कोड लगाने की तैयारी, हज यात्रा की प्रतीक्षा सूची के 1620 आवेदकों का हज के लिए चयन, पढ़िये प्रदेश की प्रमुख खबरें…

lucknow

अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, बारकोड बताएगा रेलवे टिकट असली है या नकली

लखनऊ. टिकटों का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए रेलवे जल्द ही आरक्षण टिकटों पर बार कोड लगाने की तैयारी में है। कोड के जरिए भर्ती टिकटों की पहचान आसानी से हो सकेगी। इसके लिए कम्प्यूटराइज्ड बार कोड लगाया जाएगा। रेलवे ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। ट्रेन में चलने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को इसके लिए हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें दी गई है। मशीनों की शुरुआत शताब्दी एक्सप्रेस से की गई है। पढ़िये प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें…

हज पर जा सकेंगे 1620 और आवेदक

हज यात्रा की प्रतीक्षा सूची के 1620 आवेदकों का चयन हज के लिए हो गया है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने समय से अभिलेख जमा करने वाले देश भर से चयनित हज यात्रियों का चयन निरस्त होने के बाद इन सीटों को यूपी की प्रतीक्षा सूची के आवेदकों के लिए आवंटित की है। अब इन आवेदकों को हज कर और पासपोर्ट जमा कराने की औपचारिकताएं 5 अप्रैल तक पूरी करनी है। दरअसल प्रदेश में 30237 हज यात्रियों का चयन बीती 14 जनवरी को लॉटरी के जरिए हो चुका है।

तीन लोगों ने की खुदकुशी

उरई. जनपद में अलग–अलग थाना क्षेत्र में रविवार की रात तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनमें खुदकुशी के दो मामले कदौरा थाना क्षेत्र के हैं। कस्बा कदौरा में बेरी रोड पर 75 वर्षीय लालाराम प्रजापति ने बीमारी से परेशान होने के कारण अपने कच्चे मकान में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। कदौरा थाना क्षेत्र में ही मरगाया में अपने खेत की रखवाली के दौरान परवल सिंह (55) ने रात में पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा माधौगढ़ थाने के बंगरा ग्राम में वृद्ध किसान ने बीमारी और गरीबी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली।

यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

बलरामपुर. सिद्धार्थ नगर बौध परिपथ पर सोमवार सुबह तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चैपुरवा गांव के पास बस पलट गई है। बस यात्रियों को लेकर बढ़नी से बलरामपुर जा रही थी। बस के चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया है। हादसे में अभी तक 12 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। मौकै पर पुलिस स्थानीयों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो