scriptकान्हा ने चुराया माखन तो सखियों ने दिया उलाहना | Barha's 64th Ramotsav latest news | Patrika News
लखनऊ

कान्हा ने चुराया माखन तो सखियों ने दिया उलाहना

केवट संवाद और भरत मिलाप देख रोने लगे भक्तों

लखनऊOct 18, 2019 / 07:18 pm

Ritesh Singh

कान्हा ने चुराया माखन तो सखियों ने दिया उलाहना

कान्हा ने चुराया माखन तो सखियों ने दिया उलाहना

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग बरहा में चल रहे 64वें रामयज्ञ के पांचवें दिन दोपहर में कृष्णलीला में कान्हा के बाल स्वरूप का मंचन किया गया और रात्री रामलीला में केवट सम्वाद से लेकर भरत मिलाप तक की लीला का मंचन किया गया। श्री त्रिलोकेश्वर नाथ मंदिर एवं रामलीला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीव ठाकुर ने बताया कि ललितपुर से आई बजरंग मण्डली इतनी भावपूर्ण लीलाएं खेल रही हैं कि भक्तजन बैठे-बैठे भावनाओं में बहते हुए प्रभु स्मरण करने लग जाते हैं।
कमेटी के सनी, शिवम, राजा और गौरव ने बताया कि दोपहर को कृष्णलीला में कान्हा के चुरा कर माखन खाने का मंचन किया गया जिसमें मां यशोदा की सखियां जब उनको उलाहना देती है तो वह बाल गोपाल को ऊखल से बांध देती हैं। रात्रिकालीन रामलीला में वनवास पर निकले राम लक्ष्मण और सीता गंगा जी के तट पर पहुंचते हैं जहां उनका केवट से सम्वाद होता है। उसके बाद प्रयागराज में राम-भरत मिलाप का बहुत ही मार्मिक दृश्य मंचित किया गया।

Home / Lucknow / कान्हा ने चुराया माखन तो सखियों ने दिया उलाहना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो