scriptदिल और किडनी की सेहत अच्छी रखना चाहते हैं तो रोजाना नियमित करें किशमिश के पानी का सेवन | Benefits of Raisin Water for Heart and Kidney Health | Patrika News
लखनऊ

दिल और किडनी की सेहत अच्छी रखना चाहते हैं तो रोजाना नियमित करें किशमिश के पानी का सेवन

– किशमिश के पानी के सेवन से लिवर को स्वस्थ्य बनाए रखने में मिलेगी मदद- त्वचा पर होने वाली झुर्रियों को कम कर आपको जवां दिखने में मदद करेगा किशमिश के पानी

लखनऊNov 07, 2020 / 08:03 am

Neeraj Patel

दिल और किडनी की सेहत अच्छी रखना चाहते हैं तो रोजाना नियमित करें किशमिश के पानी का सेवन

दिल और किडनी की सेहत अच्छी रखना चाहते हैं तो रोजाना नियमित करें किशमिश के पानी का सेवन

Lucknow. अगर आप अपने दिल और किडनी की सेहत अच्छी रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रोजाना नियमित किशमिश के पानी का सेवन अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही काजू, बादाम, खजूर, पिस्ता और किशमिश जैसे मेवे का सेवन करना भी फायदेमंद होता है। लखनऊ के एक डॉक्टर का कहना है कि सूखे मेवे का सेवन सेहतमंद तो बनाता ही है, लेकिन कुछ मेवों को भिंगोकर खाना उससे भी ज्यादा फायदेमंद होता है। किशमिश का पानी दिल और किडनी की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

दिल और किडनी की समस्या से परेशान लोगों के लिए रोजाना सुबह नियमित किशमिश का पानी पीने से कई तरह के फायदे होते हैं। पेट से जुड़ी बीमारियोंं में इसका सेवन सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। किशमिश के पानी के नियमित सेवन से आपको कब्ज और एसिडिटी में आराम मिलता है। यह आपके पाचन को बेहतर बनाता है। किशमिश का पानी अमाशय के रस को बनने में मदद करता है। हर दिन किशमिश के पानी का सेवन करने से आपका लिवर स्वस्थ रहेगा।

लिवर को स्वस्थ्य बनाए रखने में मिलेगी मदद

किशमिश के पानी के सेवन से आपको थकान की समस्या से राहत मिलेगी और शरीर में मेटाबॉलिज्म का स्तर नियंत्रित आपके लिवर को स्वस्थ्य बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आपके मेटाबॉलिज्म के स्तर को नियंत्रित करने में भी सहायक है। किशमिश का पानी अनियमित और ज्यादा कोलेस्ट्रॉल लेवल के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसे लोगों को हर दिन किशमिश का पानी पीना चाहिए।

आपको जवां दिखने में मदद करेगा किशमिश के पानी

किशमिश का पानी आपके शरीर में ट्राईग्लिसेराइड्स के स्तर को कम करने में भी मददगार होता है। किशमिश के पानी में फ्लेवेनॉइड्स एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होती हैं, यह त्वचा पर होने वाली झुर्रियों को भी तेजी से कम करने में मदद करता है। बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर होने वाले निशान को यह कम कर देता है और आपको जवां दिखने में मदद करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो