script10 सालों में लखनऊ में हुई सबसे अच्छी बारिश, तोड़े कई रिकॉर्ड | best rain in Lucknow in 10 years by weather department | Patrika News

10 सालों में लखनऊ में हुई सबसे अच्छी बारिश, तोड़े कई रिकॉर्ड

locationलखनऊPublished: Oct 04, 2018 04:59:39 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

10 सालों में लखनऊ में हुई सबसे अच्छी बारिश, तोड़े कई रिकॉर्ड
 
 

rain

10 सालों में लखनऊ में हुई सबसे अच्छी बारिश, तोड़े कई रिकॉर्ड

लखनऊ. मानसून विदा हो चुका है । पिछले एक दशक से मानसून के बादल लखनऊ से बेरुखी दिखा रहे थे वे अबकी बार जमकर बरसे है । झमाझम बारीश होने के कारण अबकी बार सामान्य बारिश से 20 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है । लखनऊ में 1 जून से 30 सितंबर तक कुल मिलाकर 967.8 मिमि बारिश हुई है । मौसम विभाग के अनुसार 37 जिलों में बहुत कम बारिश हुई है। इससे पहले, 2008 में सामान्य वर्षा से ऊपर दर्ज किया गया था जब लखनऊ में कुल वर्षा सामान्य से 52% अधिक थी। 2011 और 2012 में, शहर में सामान्य बारिश हुई थी । पिछले एक दशक में शेष वर्षों में, वर्षा सामान्य से कम थी।
यह भी पढ़ें

आरोपी प्रशांत चौधरी के एक बयान से विवेक तिवारी हत्याकांड में आया नया मोड़, इनके खिलाफ दर्ज करवाई FIR

यह भी पढ़ें

कॉलेज की लड़कियों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा, मुफ्त में मिलेगी ये चीज

हालांकि शहर में इस साल मानसून देर से पहुंचा और जुलाई की पहली छमाही में वर्षा कम हुई थी। इसके बाद में बारिश हुई और 15 सितंबर तक भारी बारिश दर्ज की गई । जिसने घाटे का मुआवजा दिया। जून में कुल वर्षा सिर्फ 66.3 मिमी थी, जो सामान्य से 25% कम थी । हालांकि, जुलाई में 338.7 मिमी बारिश और अगस्त 397.4 मिमी दर्ज की गई। सितंबर में, कुल बारिश 165.4 मिमी हो गई । मौसम विभाग के अनुसार इस बार बारिश 10 सालों में सबसे अच्छी हुई ।
यह भी पढ़ें

इस एसपी ने आधी रात को सड़क पर किया एेसा काम, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें

BIG BREAKING- लखनऊ डबल मर्डर मामले में परिजनों ने विवेक तिवारी की पत्नी से भी ज्यादा मांगा मुआवजा, सुन सरकार रह गई दंग-

2008 के बाद पिछले 10 सालों में बेहद कम बारिश हुई है, देखें आंकड़े

2017 में 17 प्रतिशत
2016 में 21 प्रतिशत
2015 में 56 प्रतिशत
2014 में 35 प्रतिशत
2013 में 11 प्रतिशत
2010 में 9 प्रतिशत
2009 में 13 प्रतिशत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो