बेटियों के लिए फायदेमंद है भाग्यलक्ष्मी योजना, मिलते हैं पूरे दो लाख रुपये, जानें स्कीम की पूरी डिटेल
लखनऊPublished: Jul 05, 2021 02:18:58 pm
Bhagya Laxmi Yojana for daughters full details benefits registration- भाग्यलक्ष्मी योजना (Bhagya Laxmi Yojana) के तहत उत्तर प्रदेश में बेटी के जन्म लेने पर राज्य सरकार की ओर से उस परिवार को 50 हजार रुपये बॉन्ड मिलेगा। जब बेटी की उम्र 21 हो जाएगी को बच्ची के माता-पिता को दो लाख रुपये दिए जाएंगे।


Bhagya Laxmi Yojana
लखनऊ. Bhagya Laxmi Yojana for daughters full details benefits registration उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए खास योजना चला रही है। बालिकओं के उत्थान के लिए चल रही इस योजना का नाम यूपी सरकार ने भाग्यलक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Yojana) रखा है। इस योजना से न सिर्फ लिंगानुपात सुधरेगा बल्कि गरीब परिवार में जन्मी लड़कियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता भी मिलेगी। भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बेटी के जन्म लेने पर राज्य सरकार की ओर से उस परिवार को 50 हजार रुपये बॉन्ड मिलेगा। जब बेटी की उम्र 21 हो जाएगी को बच्ची के माता-पिता को दो लाख रुपये दिए जाएंगे।