यह गाना पवन सिंह के भी बेहद करीब है। हमने इसको बिग स्केल पर बनाया है. दर्शकों को इस गाने का इंतजार बेसब्री से है । लेकिन उनका इंतजार बेहद शानदार ढंग से ख़त्म होगा। हम जल्द ही गाना रिलीज करने वाले हैं । उन्होंने बताया कि पवन सिंह के इस गाने का लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने तैयार किया है। म्यूजिक छोटे बाबा का है । निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे है । पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं । डीओपी फ़िरोज़ खान का है।
(Bhojpuri New Song) आपको बता दें कि पवन सिंह इन दिनों इंडस्ट्री के हिट मशीन बने हुए हैं. बीते दिनों उनका सलीम सुलेमान के साथ रिलीज हिंदी गाना भी वायरल हुआ है और अब उनका भोजपुरी गाना आने वाला है. तो दिल थाम कर बैठिये । पवन करेंगे एक और धमाका जल्द ।