पत्रिका से फोन पर हुई बात में बतायाकि (Entertainment) जिस की शूटिंग मुंबई के अँधेरी इस्थि डी आई डी हॉल में किया गया कोरियोग्राफर रिक्की जैक्सन के नृत्य निर्देशन में। रैपर हितेश्वर ने कहा कि मुझे भोजपुरी के दर्शक अपना प्यार तो पहले से ही दे रहे है पर इस बार मुझे कुछ खास उम्मीद है अपने दर्शको से इस बार ''सुना सुना बबुनी'' गाने से। जल्द ही इस गाने को किसी बड़े चैनल से रिलीज़ किया जायेगा। फ़िलहाल इस गाने का एडिटिंग मुंबई में चल रहा है । उन्होंने कहाकि भोजपुरी के चाहने वालो को इसबार मुझे जबरदस्त प्यार और स्पोर्ट चाहिए जैसे आप हमेशा हमें देते रहते हैं।
(Entertainment) ''सुना सुना बबुनी' कोरियोग्राफर इस वीडियो के प्रजेंटर आशीष माहेश्वरी है ,निर्माता - प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,निर्देशक शिवा देवनाथ ,गीत कुणाल बिहारी ,संगीत दर्शन बारोट ,गायक रैपर हितेश्वर ,छायांकन साहिल अंसारी और कोरियोग्राफर रिक्की जैक्सन है।
(Entertainment) नया गाना ''सुना सुना बबुनी'' स्टारकास्ट वीडियो में स्टारकास्ट है रैपर हितेश्वर,कल्पना सैनी,के के गोस्वामी ,अवधेश मिश्रा,राम सुजान सिंह ,अमरीश सिंह ,विष्णु शंकर बेलु ,शिवा देवनाथ आदि है। इसे भी पढ़े: Bhojpuri Entertainment : ''पिया पिया बोले जिया'' का फर्स्ट लुक आउट