लिंक : https://youtu.be/qYIOkXhFEe8 तभी गाना 'स्प्राइट' को लेकर दीपक कहते हैं कि यह गाना बेहद शानदार और मजेदार है। हर किसी को यह गाना बेहद पसंद आएगा। और आ भी रहा है। उन्होंने कहा कि इस गाने को युवाओं के बीच खूब सुना जा रहा है। हमने इस गाने को बनाने में बेहद मेहनत की है। इसलिए जब हमारे गाने को 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया तो यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। हम चाहते हैं कि गाने को और भी लोग देखें। वहीं शिल्पी राज का कहना है कि 'स्प्राइट' की तरह ही यह गाना आपको ठंडक पहुंचाएगी। हमारी मेहनत और आपका प्यार ही इस गाने की सफ़लता है।
शिल्पी की माने तो गाना 'स्प्राइट' का गीत संगीत बेहद लाजवाब है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में दीपक दिलदार के साथ सोना पांडेय नज़र आ रही हैं। जबकि लिरिक्स बबुआ भुवन और म्यूजिक दीपक दिलकश का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। निर्देशक चिंटू बिहारी और कोरियोग्राफर विकी डीएस है।