जिसमें विनोद यादव, पति साक्षी यादव, बेटा अन्नी और विनोद यादव के बॉडीगार्ड सहित उनकी पूरी टीम नजर आ रही है। इस तस्वीर से इस बात की ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेता विनोद यादव और खेसारी लाल यादव क्या एक साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि विनोद और खेसारी की जोड़ी किस फ़िल्म में साथ नजर आती है।
गैरतलब है कि अभिनेता विनोद यादव दो फिल्में बनाकर तैयार है। जिसमें से एक अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर आनंद डी घटराज की 'बल और बलिदान' है, तो वही दूसरी निर्देशक इकबाल बक्श की 'कर्मपुत्र' है। दोनों ही फिल्मों की पटकथा बहुत ही ज्यादा मजबूत हैं।
एक फिल्म जहां बल के साथ बलिदान की भावना दिखती है तो वही दूसरी कर्म के बल पर बना कर्मपुत्र की कहानी है। निर्देशक घटराज की बल और बलिदान को हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से u/a का प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है। दोनों ही फिल्मों को जल्द ही पूरे भारत मे एक साथ रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि जल्द ही विनोद बॉलीवुड फिल्म और एक बॉलीवुड वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही अभिनेता बैक तो बैक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहा रहे हैं। जून माह से अभिनेता की आगामी चार फिल्मों का मुहूर्त और शूटिंग शुरू होने वाली है।