लिंकः https://youtu.be/28sgORRlC7Y निर्माता प्रेम राय द्वारा प्रोड्यूस किया गया गाना गोवा बीच के सिंगर गुंजन सिंह और शिल्पी राज हैं । कलाकार गुंजन सिंह और मेघा शाह हैं। गीतकार गौतम राय (काला नाग), संगीतकार आर्या शर्मा हैं। डीओपी सनी शर्मा, वीडियो निर्देशक गुंजन सिंह कश्यप, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा और टीम, एडीटर रिशु सिंह हैं। डीआई विजय सिंह ने किया है । विशेष धन्यवाद सचिन नार्वेकर, रामा को दिया गया है। निर्माता प्रेम राय, सह-निर्माता- सतीश अश्विनी, कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और संदीप शिरोले हैं। कंपनी श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि. है । डिजिटल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन, डिजिटल हेड गुंजन सिंह कश्यप, प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल हैं । आभार राकेश सिंह (मारू) का है ।