scriptbig challenge to save wetland in uttar pradesh said dr kashif imdad | नम-भूमि को बचाना बड़ी चुनौती, यूपी में Wetland से मिलेगा किसानों को रोजगार- डॉ काशिफ इमदाद | Patrika News

नम-भूमि को बचाना बड़ी चुनौती, यूपी में Wetland से मिलेगा किसानों को रोजगार- डॉ काशिफ इमदाद

locationलखनऊPublished: Dec 23, 2021 06:50:12 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नम भूमि क्षेत्र या वेटलैंड को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इन क्षेत्रों के संरक्षण पर ज़ोर दिया गया। डॉ काशिफ इमदाद ने पत्रिका डॉट कॉम से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि हमें जल्दी ही ऐसे क्षेत्रों को बचाने के लिए कुछ जरूरी ठोस कदम उठाने की जरूरत है। अभी पूरी दुनिया में आस्ट्रेलिया, नमभूमि संरक्षण की मुहिम सबसे आगे है। हमें प्लानिंग करके प्रकृति को बचाना होगा।

Picture During Programe
Picture During Programe
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में किसानों की सबसे बड़ी समस्या ऊसर और गैर उपजाऊ क्षेत्रो को लेकर है। जिसके समाधान को लेकर हर स्तर पर सरकार और अन्य संस्थान प्रयासरत हैं। ऐसा ही एक कार्यक्रम राजधानी आयोजित किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.