अब मदरसों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू करने का भी फैसला किया गया है। यही नहीं मदरसों की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए टीईटी की तर्ज पर शिक्षकों की भर्ती के लिए मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी) भी शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अब आठवीं तक परीक्षाओं में विज्ञान, अंग्रेजी और गणित के सवाल भी शामिल किए जाएंगे। सरकार के इन तमाम फैसलों का बाराबंकी जिले के मदरसों और यहां के शिक्षकों ने स्वागत किया है। साथ ही बाराबंके के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि बाराबंकी प्रदेश में पहला ऐसा जिला है जो जहां के सभी मदरसों में सरकार के फैसले से पहले ही यहां के सभी शिक्षकों की अटेंडेंस बॉयोमेट्रिक से होती है। उनका मानना है कि सरकार के इन क्रांतिकारी निर्णयों से मदरसों की गुणवत्ता, बच्चों की शिक्षा के स्तर में काफी सुघार भी होगा।
ये भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक में 7 कोर्स बंद, एडमिशन लेने पहले देंखे लिस्ट बैठक में लिया था राष्ट्रगान का फैसला उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब राष्ट्रगान (National Anthem In Madrasas) अनिवार्य कर दिया गया है। इस सत्र से सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में कक्षाएं शुरू करने से पहले अन्य दुआओं के साथ विद्यार्थियों को राष्ट्रगान गाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया है