मई में और कम होंगे सपा विधायक
26 मई को भी सपा के तीन विधायकों का कार्यकाल पूरा होने वाला है। ये विधायक हैं डॉ. राजपाल कश्यप, डॉ. संजय लाठर और अरविंद कुमार। यह सभी विधायक भी राज्यपाल द्वारा नॉमिनेट किए गए थे।
26 मई को भी सपा के तीन विधायकों का कार्यकाल पूरा होने वाला है। ये विधायक हैं डॉ. राजपाल कश्यप, डॉ. संजय लाठर और अरविंद कुमार। यह सभी विधायक भी राज्यपाल द्वारा नॉमिनेट किए गए थे।
इन मंत्रियों को मौका दे सकती है भाजपा
भाजपा सूत्रों के अनुसार रिक्त होने वाली सीटों पर भी बीजेपी अपने नए मंत्रियों को प्रत्याशी बनाएगी। बीजेपी सरकार में जसवंत सैनी, जेपीएस राठौर, दानिश, नरेन्द्र कश्यप और दयाशंकर मिश्र दयालू वे मंत्री हैं, जो मौजूदा समय में किसी भी सदस्य का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली से निर्वाचित हुए और फिर विधान परिषद सदस्य बन गए।
भाजपा सूत्रों के अनुसार रिक्त होने वाली सीटों पर भी बीजेपी अपने नए मंत्रियों को प्रत्याशी बनाएगी। बीजेपी सरकार में जसवंत सैनी, जेपीएस राठौर, दानिश, नरेन्द्र कश्यप और दयाशंकर मिश्र दयालू वे मंत्री हैं, जो मौजूदा समय में किसी भी सदस्य का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली से निर्वाचित हुए और फिर विधान परिषद सदस्य बन गए।
पहली बार बीजेपी बहुमत में
पहली बार यूपी विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है। ऐसे में बीजेपी सरकार की पावर और भी ज्यादा बढ़ती दिख रही है। अब सरकार अब हिसाब से अपने दम पर ही कानून पारित करा सकती है। दोनों ही सदनों में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, समाजवादी पार्टी की ताकत और कम हो जाएगी।
पहली बार यूपी विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है। ऐसे में बीजेपी सरकार की पावर और भी ज्यादा बढ़ती दिख रही है। अब सरकार अब हिसाब से अपने दम पर ही कानून पारित करा सकती है। दोनों ही सदनों में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, समाजवादी पार्टी की ताकत और कम हो जाएगी।
सपा की हालत खराब
हाल ही में विधान परिषद की 36 सीटों के जो चुनाव हुए उनमें 33 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। 9 सीटों पर भाजपा के विधायक निर्विरोध चुनाव जीते थे। सपा को एक भी सीट नहीं मिली। बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के पास गईं थीं।
हाल ही में विधान परिषद की 36 सीटों के जो चुनाव हुए उनमें 33 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। 9 सीटों पर भाजपा के विधायक निर्विरोध चुनाव जीते थे। सपा को एक भी सीट नहीं मिली। बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के पास गईं थीं।
भाजपा बनाएगी 'यादव ब्रिगेड'
भाजपा ने अब मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी की नजर यादव वोट बैंक पर है। यूपी में यादव समाजवादी पार्टी का मूल वोट बैंक माना जाता रहा है। इसलिए अब भाजपा यादव ब्रिगेड तैयार करने जा रही है। इसके जरिए 2024 से पहले यादव खास तौर पर युवा यादव वोटरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। यादव अब भी समाजवादी पार्टी के कोर वोटर रहा है। इसलिए बीजेपी अब अपने यादव नेताओं की फौज को आगे ला रही है। इसके लिए पार्टी ने उन चेहरों को चुना है, जिनकी लोकप्रियता युवाओं के बीच है। उन्हें भी पार्टी मौका देने जा रही है जो पार्टी कैडर से निकले यादव नेता हैं।