राज्यसभा की एक और सीट पर बीजेपी का कब्जा, इस नेता को मिली निर्विरोध जीत
- राज्यसभा की एक और सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा
- भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी को निर्विरोध चुन लिया गया है

लखनऊ. राज्यसभा की एक और सीट पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) को निर्विरोध चुन लिया गया है। राज्यसभा में 2024 तक उनका कार्यकाल होगा। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और नीरज शेखर को राज्यसभा सदस्य के तौर पर चुना जा चुका है। गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद खाली सीट के लिए भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था। चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और मंत्री रमापति शास्त्री सहित कई दिग्गजों की मौजूदगी में सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। सुधांशु त्रिवेदी को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बेहद करीबी नेता माना जाता है।
कई नेताओं की थी दावेदारी
अरुण जेटली के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश कर रहे थे। इनमें यूपी के गाजीपुर से लोकसभा चुनाव हारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे ऊपर था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल का नाम भी सुर्खियों में था। इनके अलावा भाजपा प्रदेश संगठन के कुछ पदाधिकारियों के नाम भी चर्चा में थे, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल के अलावा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के नाम प्रमुखता से शामिल थे।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा छूने की जुगत में भारतीय जनता पार्टी
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज