script

MLC Chunav : बीजेपी के सभी कैंडिडेट्स ने दाखिल किया नामांकन, 13वें उम्मीदवार की एंट्री पर असमंजस

locationलखनऊPublished: Jan 18, 2021 12:49:59 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

UP MLC Chunav 2021- भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पहला नामांकन किया

mlc.jpg

MLC Chunav 2021 Nomination

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा की तरफ से उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पहला नामांकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। समाजवादी पार्टी के दोनों कैंडिडेट पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। 19 जनवरी को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 जनवरी तक वह नाम वापस ले सकेंगे।
30 जनवरी को उच्च सदन की 12 सीटें रिक्त हो रही हैं। बीजेपी की ओर से अभी तक 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा चुके हैं वहीं समाजवादी पार्टी दो कैंडिडेट (राजेंद्र चौधरी, अहमद हसन) मैदान में उतार चुकी है। विधानसभा में बहुमत के हिसाब से बीजेपी सहयोगियों के दम पर 10 सदस्य जिता सकेगी जबकि दूसरे कैंडिडेट को जिताने के लिए सपा को जोड़तोड़ करना होगा। लेकिन, अगर एक और प्रत्याशी मैदान में आता है तो लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी, जिसकी संभावना अधिक है।

ट्रेंडिंग वीडियो