scriptbjp is not worried about the common man increasing cost of electricity | अखिलेश बोले-बीजेपी को नहीं है आम आदमी की चिंता | Patrika News

अखिलेश बोले-बीजेपी को नहीं है आम आदमी की चिंता

locationलखनऊPublished: Jan 10, 2023 08:31:31 pm

Submitted by:

Ankur Pratap Singh

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी की ‌चिंता नहीं है।

bkp.jpg
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार नए साल पर 23 प्रतिशत बिजली का बिल बढ़ाकर जनता को एक और महंगाई का करेंट देने वाली है। सबसे ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।

एक बार फिर सरकार बिजली का बिल बढ़ाने का प्रस्ताव ला करके किसानों, गरीबों, व्यापारियों सब पर बोझ डाल रही है। भाजपा सरकार बिजली का बिल बढ़ाकर अब अन्य तमाम आवश्यक चीजों पर मंहगाई बढ़ाने का फिर चाल चल रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.