अखिलेश बोले-बीजेपी को नहीं है आम आदमी की चिंता
लखनऊPublished: Jan 10, 2023 08:31:31 pm
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार नए साल पर 23 प्रतिशत बिजली का बिल बढ़ाकर जनता को एक और महंगाई का करेंट देने वाली है। सबसे ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा। एक बार फिर सरकार बिजली का बिल बढ़ाने का प्रस्ताव ला करके किसानों, गरीबों, व्यापारियों सब पर बोझ डाल रही है। भाजपा सरकार बिजली का बिल बढ़ाकर अब अन्य तमाम आवश्यक चीजों पर मंहगाई बढ़ाने का फिर चाल चल रही है।