scriptभाजपा नेताओं के बिगड़े बोल, मेनका ने कहा मुस्लिम वोट नहीं देंगे तो सोचना पड़ेगा | bjp leaders threat to receive votes for loksabha election 2019 | Patrika News
लखनऊ

भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल, मेनका ने कहा मुस्लिम वोट नहीं देंगे तो सोचना पड़ेगा

साक्षी महाराज ने कहा संन्यासी को नाराज मत करना, नहीं तो बुरा होगा

लखनऊApr 12, 2019 / 07:36 pm

Karishma Lalwani

MENKA GANDHI

CDA

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी (Menka Gandhi) और उन्नाव से सांसद व भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगा है। सपा-बसपा और कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
मुसलमानों के बगैर जीत नहीं लगेगी अच्छी

मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के गोराबारिक तुराबखानी (अमहट) में एक जनसभा में कहा कि, मैं लोगों की मदद से जीत रही हूं। अगर यह जीत मुसलमानों के बगैर होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा। दिल खट्टा हो जाता जब कोई मुसलमान काम लेकर आता है। तब मैं सोचती हूं कि रहने ही दो, क्योंकि नौकरी भी तो आखिर सौदेबाजी होती है। हम महात्मा गांधी की छठी औलाद तो है नहीं कि देते ही जाएंगे और इलेक्शन में मार खाते जाएंगे। मेनका गांधी के बयान को संज्ञान में लेने के बाद चुनाव आयोग ने सुलतानपुर जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरी से रिपोर्ट मांगी है
जीत आपके साथ भी आपके बगैर भी

पीलीभीत से भाजपा सासंद इस बार सुलतानपुर से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने मतदाओं से कहा कि यह आपको पहचानना होगा कि यह जीत आपके साथ भी होगी और आपके बगैर भी। पीलीभीत में जाकर मेरे काम को लेकर पूछ लीजिए, वहां मैं कैसे सभी के लिए काम करती थी। अगर आपको मेरी जरा भी गुस्ताखी लगे तो वोट मत देना, लेकिन लगे की जरूरत है तो वोट करना। मैं पता करूंगी अगर पोलिंग बूथ पर आप के 100 या 50 वोट निकलेंगे और आप काम के लिए आए तो वही होगा मेरे साथ। गौरतलब है मेनका यहां 30 मार्च से चुनावी दौरे हैं।
संन्यासी को नाराज मत करना नहीं तो बुरा होगा

उधर, उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कहा- संन्यासी को नाराज मत करना, बुरा होगा। उन्होंने कहा, संन्यासी तुम्हारे दरवाजे पर वोट मांगने आया है। नाराज करोगे तो सारे पुण्य लेकर चला जाऊंगा और अपने पाप दे जाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जिताओगे तो काम काम होगा। अगर हार गया तो मंदिर में जाकर भजन-कीर्तन करूंगा। उन्होंने कहा कि जब एक सन्यासी किसी के दरवाजे पर जाकर नाराज होता है तो सारी गृहस्थी का पुण्य खत्म हो जाता है। सन्यासी पाप अलग से देता है। उन्होंने शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा कि मैं कोई दौलत मांगने तो नहीं आया हूं। वोट ही तो मांगने आया हूं। उन्होंने मतदान की तुलना कन्यादान से करते हुए कहा कि सभी लोग घर से निकलकर मतदान करें। उन्होंने इस मौके पर विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन का कोई असर नहीं है। पहले यह लोग एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे। आज वही लोग एक साथ खड़े होकर पीएम मोदी को हटाने में लगे हुए हैं। सारे चोर मिलकर चौकीदार को हटाने में लगे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो