UP Monsoon Session: विधानसभा कैंटीन में बीजेपी विधायक की शादी का रिसेप्शन, गिफ्ट के साथ आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम योगी
लखनऊPublished: Aug 10, 2023 03:48:55 pm
UP News: इतिहास के पहली बार हुआ है जब विधानसभा कैंटीन में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। बुधवार को बीजेपी विधायक राजीव तरारा ने कैंटीन में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस समारोह में बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दलों के विधायक जश्न में शामिल हुए।


सीएम योगी ने नवदंपति को ODOP उत्पाद के तोहफे दिए।
UP News: यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक- दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो कोई सोचने पर मजबूर हो गया। दरअसल बुधवार को विधानसभा कैंटीन में बीजेपी विधायक राजीव तरारा ने शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इसमें सभी पार्टियों के नेता शामिल हुए।