लखनऊ

महागठबंधन पर बोले साक्षी महाराज- मेढ़कों को एक तराजू में नहीं तौला जा सकता, मंदिर निर्माण की बताई तारीख

उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के संभावित महागठबंधन को महाठगबंधन करार दिया…

लखनऊSep 20, 2018 / 03:35 pm

Hariom Dwivedi

महागठबंधन पर बोले साक्षी महाराज- मेढ़कों को एक तराजू में नहीं तौला जा सकता, मंदिर निर्माण की बताई तारीख

लखनऊ. उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। अगर भगवान राम का मंदिर नहीं बना तो उनका राजनीति में रहने का क्या मतलब है। इस दौरान बीजेपी सांसद ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के संभावित महागठबंधन को महाठगबंधन करार दिया।
राजधानी पहुंचे साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर के कारण ही वह राजनीति में आये हैं। ऐसे में अगर मंदिर नहीं बनेगा तो पॉलिटिक्स में रहने का उनका औचित्य क्या है। उन्होंने कहा कि मंदिर मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जिस पर माननीय अदालत ने निर्णय सुरक्षित रखा हुआ है। मैं न्यायाधीश महोदय से आग्रह करूंगा कि वह निर्णय शीघ्र सुना दें, ताकि मंदिर निर्माण का काम शुरू किया जा सके है। साक्षी महाराज ने कहा कि इलाहाबाद में होने वाले महाकुंभ में देश के भर के साधु-संत इक्टठे होंगे। यहीं मंदिर निर्माण पर कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा। क्योंकि राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का प्रश्न है, इसे ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता।
मेढ़कों को तराजू में तौला नहीं जा सकता : बीजेपी सांसद
साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी से मुकाबले को गठित हो रहा महागठबंधन सिर्फ एक ख्याली पुलाव है और कुछ नहीं। यह महागठबंधन नहीं महाठगबंधन है, जो कभी नहीं बन पाएगा। बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके, विपक्षी दलों की मेढ़कों से तुलना करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि मेढ़कों को कभी एक तराजू में तौला नहीं जा सकता। इसलिये मेरा मानना है कि यह महागठबंधन बनने से पहले ही टूट जाएगा।
भगवान राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे : साक्षी महराज
कांग्रेस अध्यक्ष को आरएसएस के कार्यक्रम में जाने की नसीहत देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि ईश्वर राहुल गांधी सद्बुद्धि दे, ताकि वह आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचे, जगहां अपनी बात रखें। कहा कि देश आरएसएस ही ऐसा संगठन है, जिसने देश को जोड़कर रखा है, वरना कब का टूट गया होता। कांग्रेस ने देश के तीन टुकड़े करने का काम किया है, जबकि आरएसएस ने देश को जोड़ने का काम किया है।

Home / Lucknow / महागठबंधन पर बोले साक्षी महाराज- मेढ़कों को एक तराजू में नहीं तौला जा सकता, मंदिर निर्माण की बताई तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.