scriptअब बीजेपी ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, बताया- मौकावादी विचारधारा के पोषक | BJP spokesman dr chandramohan speaks on akhilesh yadav SP | Patrika News

अब बीजेपी ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, बताया- मौकावादी विचारधारा के पोषक

locationलखनऊPublished: Nov 13, 2018 06:28:28 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

अब बीजेपी ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, बताया- मौकावादी विचारधारा के पोषक

gg

अब बीजेपी ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, बताया- मौकावादी विचारधारा के पोषक

लखनऊ. बीजेपी-सपा के बीच एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिल जारी है। सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फेक न्यूज से जुड़े कार्यक्रम पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। मंगलवार को बीजेपी ने प्रेस नोट जारी कर कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौकावादी विचारधारा के पोषक हैं। यही वजह है कि उन्होंने मौका देखकर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर खुद अध्यक्ष बन बैठे। मौकावादी विचारधारा के चलते ही अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को भी पार्टी में हाशिए पर ढकेल दिया। अखिलेश यादव ने अपने परिवार में ही नहीं बल्कि राजनीतिक सहयोगियों के साथ भी मौका देखकर अपना पाला बदला है।
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी सपा के साथ कांग्रेस का गठबंधन किया और अब उन्हें कांग्रेस में कई खामियां नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की मौकावादी विचारधारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के साथ चुनावी गठबंधन की तैयारी कर रही है। सोमवार को लखनऊ के आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव का यह कहना कि कुछ लोग डॉ. आंबेडकर की विचारधारा और डॉ. लोहिया की विचारधारा को एक नहीं होने दे रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि असल में अखिलेश यादव की मौकावादी विचारधारा से ध्यान बंटाने की रणनीति ही है। अखिलेश यादव को न तो समाजवादी विचारधारा का ही कुछ ज्ञान है और न ही आंबेडकरवादी विचारधारा का। उनकी मौकावादी विचारधारा किसी को भी किसी भी वक्त धोखा दे सकती है। यह विचारधारा भ्रष्टाचार हितैषी है और जनता को भी अब सबकुछ समझ में आ गया है। इसी का नतीजा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने सपा को बुरी हार दी। अगले लोकसभा चुनाव में भी जनता अखिलेश यादव को और बुरी हार देने का मन बना चुकी है।

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि इसी डर के कारण अखिलेश यादव अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं। अपनी सरकार के दौरान जिस पार्टी को श्री अखिलेश यादव जी ने जमकर कोसा, उसके समर्थकों का जमकर उत्पीड़न किया आज उन्हें उसी पार्टी बसपा में अपने लिए मौका दिख रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो