चरैवेति-चरैवेति के सिद्धा्रंत को अपनाते हुए निरन्तर प्रवास चलते रहना चाहिए। रथ तभी स्वर्णिम होता है जब कार्यकर्ता अनुशासित होता है। अनेकों कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के तप से आज पार्टी ने यहाँ तक का सफर तय किया है। कार्यकर्ता का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 2022 जीतने के लिए प्रत्येक सांसद विधायक एवं पार्टी के पदाधिकारियों के दरवाजे 24 घण्टे खुले रहने चाहिए । दायित्व के बिना भी जान लगाकर कार्य करने वाला कार्यकर्ता केवल भाजपा के पास ही है। त्याग और तपस्या ही पार्टी की जीत को सुनिश्चित करती है।
द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने मण्डल प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसंघ से लेकर अबतक के क्रमिक विकास से पार्टी ने नये-नये आयाम स्थापित किये । कार्य का विके्रन्द्रीकरण करते हुए आज हम बूथ स्तर तक पार्टी को खड़ा करने में संक्षम हुए हैं , भाजपा की सबसे महत्वपूर्ण ईकाई बूथ है। बूथ अगर मजबूत है तो आगामी 50 साल तक भाजपा की सरकार को कोई हिला नहीं सकता । बूथ पर कार्य करने वाला कार्यकर्ता कभी भी किसी भी कार्य में विफल नहीं हो सकता है। पार्टी पदाधिकारी यह सुुनिश्चत करलें कि उन्हें चुनाव न लड़कर पार्टी को मजबूत करते हुए पार्टी उम्मीदवार को चुनाव लड़ाना हैं। नये-नये लोगों को पार्टी से जोड़ना व जहां भाजपा नहीं वहां भाजपा को पहुंचाना हमारा मूल मंत्र है।
मण्डल प्रभारियों को अपने मण्डल में नये नये प्रयेाग करने की पूरी स्वतंत्रता हैं उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी के दरवाजे सभी कार्यकर्ताओें के लिए पूरी तरह खुले है। क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथियों को यह विश्वास दिलाया कि अवध क्षेत्र नम्बर एक था और नम्बर एक ही रहेगा। हम और हमारे पदाधिकारी आप के समक्ष शपथ लेते हैं कि अवध क्षेत्र की 82 विधानसभा सीटे जीत कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेंगे परन्तु इसके लिए अनुशासन एवं दृढता सर्वोपरि है।