भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले- पुलिस वाले खुद को समझ रहे मोदी- योगी, अब महापंचायत में आरपार की लड़ाई का होगा ऐलान
लखनऊPublished: Oct 17, 2023 09:17:45 pm
मुजफ्फरनगर के मुंडभर गांव में आयोजित मासिक पंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि यह भूमि शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव की जन्म भूमि है। उन्होंने गांव-गांव में शिक्षा की अलख जगाई थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा।


किसान नेता राकेश टिकैत पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
मुजफ्फरनगर के मुंडभर गांव में मासिक पंचायत में आयोजित की गई है। इसमें भाकियू भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने में किसानों ने सहयोग किया, लेकिन सरकार किसानों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है।