script

पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान, वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार युवकों ने पुलिस पर की फायरिंग

locationलखनऊPublished: Jul 09, 2020 03:27:54 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– पुलिस (Police) और बदमाशों की मुठभेड़ (Muthbhed) में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरे को किया गिरफ्तार

पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान, वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार युवकों ने पुलिस पर की फायरिंग

पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान, वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार युवकों ने पुलिस पर की फायरिंग

रायबरेली. कानपुर में गैंगस्‍टर विकास दुबे (Vikas Dubey) द्वारा आठ पुलिसकर्मियों की हत्‍या के बाद योगी सरकार (Yogi Sarkar) अपराधियों के खिलाफ सख्‍त हो गई है। यही वजह है कि पूरे राज्‍य में बदमाशों में दहशत का माहौल बना हुआ है, लेकिन रायबरेली (Raebareli) में एक अलग मामला सामने आया है, जहां वाहन चेकिंग (Vahan Checking) के दौरान बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग (Firing) कर दी और फिर भागने का प्रयास किया। जबकि पुलिस ने फायरिंग करने के बाद भाग रहे बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया।

इस दौरान रणजीत सिंह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो दूसरा रवि सिंह हिरासत में ले लिया गया है। ये दोनों बदमाश 3 जुलाई को महराजगंज में एक अधेड़ की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे और पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी। इन दोनों बदमाशों पर रायबरेली पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर ही फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली गाड़ी के आगे वाले शीशे में जा लगी और पुलिस वाले बाल बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हो गया। जबकि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बरौवा के पास हुई मुठभेड़ से हड़कंप मच गया है। इसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है और जिले का बॉर्डर सील कर दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो