अलविदा 2022 ट्रेंड न्यूज़ : यूपी में चला 'बॉलीवुड का बहिष्कार' वाला ट्रेंड
लखनऊPublished: Dec 25, 2022 11:40:25 am
करणी सेना ने संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' का विरोध किया, जिससे उन्हें रिलीज की तारीख को स्थगित करने और फिल्म का नाम बदलकर 'पद्मावत' करने के लिए मजबूर होना पड़ा।


बॉलीवुड का बहिष्कार
उत्तर प्रदेश में 'बॉलीवुड का बहिष्कार' करने के लिए भगवा रंग के पीछे छुपे कई सारे 'अज्ञात फ्रिंज आउटफिट्स' ने इस साल नया मुद्दा बनाकर अपना खेल खेला। इसमें सिनेमा जगत के कई सारे सितारों को अपना निशाना भी बनाया गया और फिल्मों के बहिष्कार को लेकर अपनी राय सामने रखी। सबसे पहले बात आती है बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की।