script

BPSC में निकली बम्पर सरकारी नौकरी, सैलरी 35 हजार

locationलखनऊPublished: Nov 13, 2017 01:15:58 pm

1345 सहायक अभियंता रिक्तियों के लिए BPSC Bharti 2017

lucknow

लखनऊ. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission-BPSC) ने सहायक अभियंता की पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके लिये संघ ने अधिसूचनाएं जारी कर दी है। बिहार लोक सेवा आयोग में Sarkari Naukri करने के इच्छुक उम्मीदवार और योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर, 2017 है।

 

पोस्ट और रिक्तियों ( Post and Vacancies )

1. सहायक अभियंता (Assistant Engineer) – 1345

 

नौकरी की जगह (Job Location) – बिहार (Bihar)

 

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification): बिहार लोक सेवा आयोग में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार को प्रासंगिक इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – SSC Exam 2017-18 की डेट घोषित, जानें क्या है आपके परीक्षा की तारीख

आयु सीमा (Age Limit)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 01.08.2017 को उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

नोट: पात्रता मानदंड के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

 

वेतन संरचना (Salary Structure) – 9 300 – 34800 / –

यह भी पढ़ें – भारतीय डाक विभाग के 5314 पदों पर आवेदन शुरू, जानें- इस सरकारी नौकरी से जुड़ी पूरी डिटेल

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :

 

उम्मीदवार का चयन नीचे की प्रक्रिया के अनुसार हो रहा होगा।

– लिखित परीक्षा I (प्रारंभिक) – Written examination I (Preliminary)
– लिखित परीक्षा द्वितीय (मुख्य) – Written examination II (mains)
– साक्षात्कार – Face to face Interview

यह भी पढ़ें – खुशखबरी : शिक्षा विभाग में 77804 नौकरियों का रास्ता साफ, जल्द मिलेगी नौकरी

 

शुल्क प्रभार (Fee charges) :

आवेदक जो बीपीएससी के लिए भाग लेना चाहते हैं, उन्हें भुगतान के माध्यम से भारत के राज्य बैंक की किसी भी शाखा में जमा करने के लिए नीचे दिए गए शुल्क का भुगतान करना होगा।

अन्य सभी: रु. 809 / – (रुपया आठ सौ नौ केवल)
एससी / एसटी: रु. 259 / – (रुपये दो सौ पचास नौ केवल)

यह भी पढ़ें – हाईस्कूल पास के लोगों लिए सरकारी नौकरी, बंपर सैलरी, नवंबर में ही करना होगा आवेदन

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

समापन दिनांक: 06/12/2017

ट्रेंडिंग वीडियो