Brij Bhushan Sharan Singh: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर FIR की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की स्वीकार
लखनऊPublished: May 26, 2023 11:43:54 am
Brij Bhushan Sharan Singh: पहलवानों ने BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाया। करीब एक महीने से अधिक समय से पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठै हैं। इन पहलवानों के खिलाफ ही एक याचिका कोर्ट ने स्वीकार की है। हलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार की है।
टेकेन रिपोर्ट भी मांगी
पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी मांगी है। दिल्ली पुलिस से 9 जून तक जांच पूरी कर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ये मामला हेट स्पीच के दायरे मे आता है। याचिका में कहा गया है कि धरने पर बैठे पहलवानों ने प्रधानमंत्री और सांसद बृजभूषण सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है।