Wrestlers Protest: “गंगा में मेडल बहाने से नहीं मिलेगी मुझे फांसी”, पहलवानों के प्रदर्शन पर आया बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान
लखनऊPublished: May 31, 2023 02:56:52 pm
Wrestlers Protest: गंगा में मेडल बहाने को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "यदि मेरे ऊपर लगाए गए एक भी आरोप सही साबित हो गए तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा।


भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते दिन साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित धरने पर बैठे कई पहलवान अपने अपना मेडल विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे थे। इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने मेडलों का विसर्जन करने जा रहे पहलवानों को बीच रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें समझा-बुझा कर उनके पदक अपने पास रख लिए। इसके साथ ही नरेश टिकैत ने मामले से संबंधित अधिकारियों को 5 दिनों का अल्टिमेटम दिया है।