scriptरेप के आरोप से बचने के लिए दबाव बना रहे थे सबसे अमीर विधायक जमाली, बसपा सुप्रीमो ने लगाए आरोप | Bsp chief mayawati comment on ex mla guddu jamali | Patrika News

रेप के आरोप से बचने के लिए दबाव बना रहे थे सबसे अमीर विधायक जमाली, बसपा सुप्रीमो ने लगाए आरोप

locationलखनऊPublished: Nov 26, 2021 09:04:41 am

Submitted by:

Prashant Mishra

आरोप हैं कि शाह आलम जमाली पर उनके आफिस में काम करने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद जमाली पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर को खत्म कराने के लिए जमाली लगातार दबाव बना रहे थे। जिसके बाद जमाली ने बसपा का दामन छोड़ किनारा कर लिया है।

jamali_2.jpg
लखनऊ. विधानमंडल दल के नेता और विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली के इस्तीफे के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान जारी कर उत्तर प्रदेश में सियासी तूफान ला दिया है। जमाली के इस्तीफे के बाद मायावती ने जमाली को लेकर बड़ा बयान दिया है। जमाली की पोल खोलते हुए मायावती ने कहा कि शाह आलम जमाली लगातार खुद पर दर्ज रेप के मामले में मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। एफआईआर को खत्म कराने के लिए जमाली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में दखल देने व मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया था।
महिला ने लगाए थे आरोप

आरोप हैं कि शाह आलम जमाली पर उनके आफिस में काम करने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद जमाली पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर को खत्म कराने के लिए जमाली लगातार दबाव बना रहे थे। जिसके बाद जमाली ने बसपा का दामन छोड़ किनारा कर लिया है।
सम्मान से समझौता न करने की बात लिख दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को एक और झटका लगा है विधानमंडल दल के नेता और प्रदेश के सबसे अमीर विधायक गुड्डू जमाली ने बसपा का दामन छोड़ दिया है। जमाली ने मायावती को पत्र भेजकर इस्तीफा दिया है अपने पत्र में जमाली ने लिखा कि उन्हें महसूस हो रहा है कि पार्टी को अब उनकी जरूरत नहीं है। लिहाजा वह विधानमंडल दल के नेता के पद व विधायक के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। पत्र में जमाली में लिखा सम्मान से समझौता नहीं कर सकते।
सपा के साथ जाने की अटकलने

जमाली के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है जमाली उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर विधायक में शामिल है हालांकि बसपा छोड़ने के बाद अभी यह तय नहीं हुआ है कि जमाली किस पार्टी के साथ जाएंगे। राजनीतिक गलियारे में चर्चा जरूर है कि जमाली की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत हुई है आने वाले दिनों में जमाली सपा का दामन थाम सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो