scriptमायावती का बड़ा बयान, कहा- मुद्दे से भटक रही सरकार, समय से पहले करा सकती है चुनाव | Bsp supremo mayawati statement on bjp government | Patrika News

मायावती का बड़ा बयान, कहा- मुद्दे से भटक रही सरकार, समय से पहले करा सकती है चुनाव

locationलखनऊPublished: Jul 16, 2018 12:12:51 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

मायावती का बड़ा बयान, कहा- मुद्दे से भटक रही सरकार, समय से पहले करा सकती है चुनाव

mayawati

mayawati

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों को समय से पहले करा सकती है। इसकी भूमिका भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार गिराकर तैयार कर ली है। मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख अपनाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को समय से पहले ही संपन्न कराए जाने की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ ही इसी वर्ष अंत तक लोकसभा चुनाव करा सकती है।

भाजपा फेक खबरें व सांप्रदायिकता की वकालत कर रही
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर बयान देते हुए कहा कि मोदी विकास की बात छोड़कर शमशान, कब्रिस्तान, तलाक, हिंदू, मुसलमान, विपक्ष के खिलाफ फेक खबरें व सांप्रदायिकता की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आजमगढ़ और मिर्जापुर में दिया भाषण को जुगाड़ों वाला भ्रामक भाषण बताया है।
यह भी पढ़ें

राजभर के बाद बीजेपी की एस महिला सांसद ने फिर बढ़ाई सरकार की मुसीबत, दे दिया चौंकाने वाला बयान

ओछी चुनावी सियासत कर रही भाजपा

मायावती ने कहा कि कर्नाटक में साम, दाम, दंड व भेद आजमाने के बावजूद वहां सरकार न बनने से भाजपा नेतृत्व कुंठा व हताशा से ग्रसित है। इसलिए जातिवादी, सांप्रदायिक और ओछी चुनावी सियासत के लिए सरकारी संरक्षण में मैदान तैयार किया जा रहा है। महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और किसानों की खुदकशी जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं देने के लिए बसपा प्रमुख ने भाजपा की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में प्रधानमंत्री मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना भी करना है। इसलिए भाजपा पिछले सत्र की तरह से इस बार भी सत्र चलने नहीं देगी। भाजपा की संकीर्ण नकारात्मक राजनीति अब काम आने वाली नहीं है। लोगों ने संगठित होकर इसे विफल करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो