scriptसोनभद्र हत्याकांड मामले पर मायावती ने किया सबसे बड़ा खुलासा, प्रियंका गांधी की NO ENTRY पर कह दी ये बात | bsp supremo mayawati statement on Sonbhadra Goli Kand | Patrika News

सोनभद्र हत्याकांड मामले पर मायावती ने किया सबसे बड़ा खुलासा, प्रियंका गांधी की NO ENTRY पर कह दी ये बात

locationलखनऊPublished: Jul 20, 2019 11:00:05 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

-मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाए
-प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किसी को सोनभद्र नहीं जाने दे रही है

BSP

BSP

लखनऊ. सोनभद्र नरसंसहार पर राजनीति का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी इस मामले को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किसी को सोनभद्र नहीं जाने दे रही है। उसे डर है कि उसकी विफलताओं के बारे में सभी को पता चल जाएगा। मायावती ने दो ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी के सोनभद्र में आदिवासी समाज का उत्पीड़न व शोषण, उनकी जमीन से बेदखली व अब नरसंहार स्टेट बीजेपी सरकार की कानून-व्यवस्था के मामले में फेल होने का पक्का प्रमाण। यूपी ही नहीं देश की जनता भी इन सबसे अति-चिन्तित जबकि बीएसपी की सरकार में एसटी तबके के हितों का भी खास ख्याल रखा गया।
यह भी पढ़ें

सोनभद्र नरसंहार मामले पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, सरकार के खिलाफ बयान देकर भाजपा को घेरा

उन्होंने कहा कि ‘यूपी सरकार जान-माल की सुरक्षा व जनहित के मामलें में अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा 144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र जाने नहीं दे रही है. फिर भी उचित समय पर वहां जाकर पीड़ितों की यथासंभव मदद कराने का बीएसपी विधानमण्डल दल को निर्देश. सरकारी लापरवाही इस नरसंहार का मुख्य कारण।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने शुक्रवार कांग्रेस महाचसिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोक दिया था। वो सोनभद्र हत्याकांड क पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं। उन्हें हिरासत में लेकर मिर्जापुर में एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। प्रियंका को रोके जाने के बाद सियासत गर्म हो गई। इसके बाद अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि सोनभद्र में दस लोगों के हत्या पर भी सीएम राजनीति से बाज ना आए।तथ्य छिपा कर जनता को ना बरगलाएं।भाजपा सरकार में ही वनवासियों की जमीन को DM-SSP की देखरेख में आरोपी प्रधान के नाम दाखिल खारिज कराया गया।पोल ना खुल जाए इस लिए समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल को पीड़ितों से मिलने से रोका।
https://twitter.com/Mayawati/status/1152428868017385473?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Mayawati/status/1152428869405667329?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो