scriptBuilders who do not give flat will have to return money with interest | UP News: प्लॉट या फ्लैट न देने वाले बिल्डरों को ब्याज सहित लौटाना होगा पैसा, योगी सरकार की नई व्यवस्था लागू | Patrika News

UP News: प्लॉट या फ्लैट न देने वाले बिल्डरों को ब्याज सहित लौटाना होगा पैसा, योगी सरकार की नई व्यवस्था लागू

locationलखनऊPublished: Mar 19, 2023 08:56:55 am

Submitted by:

Aman Pandey

UP News: यूपी की योगी सरकार ने आवंटियो के हितों की रक्षा के लिए नई व्यवस्था लागू की है। तय समय में भूखंड या फ्लैट न देने पर बिल्डरों को आवंटियों को जमा राशि को ब्याज सहित लौटाना होगा।

yogi.jpg

आवासीय परियोजनाओं में तय समय पर फ्लैट या प्लॉट न देने वाले बिल्डरों पर शिकंजा कस गया है। उन्हें आवंटियों की जमा राशि ब्याज सहित लौटानी होगा। ऐसे 5268 मामलों में 553 बिल्डरों को आरसी जारी हो चुकी है। इनसे 1549 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली होनी है। यूपी रेरा के अनुरोध पर आवास विभाग ने सभी डीएम को आरसी के मुताबिक धनराशि वसूलने के निर्देश दिए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.