Alaya Apartment Collapse: क्या बिना नक्शा पास किए बनी थी बिल्डिंग? 12 साल पहले गिराने का मिला था आदेश
लखनऊPublished: Jan 26, 2023 01:45:00 pm
अलाया अपार्टमेंट गिरने के पीछे एलडीए प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एलडीए ने 10 साल पहले बिल्डिंग के नक्शे को रद्द कर दिया था।
लखनऊ के हजरतगंज में मंगलवार शाम को 5 मंजिला बिल्डिंग भर- भराकर गिर गई। यह बिल्डिंग लखनऊ के वजीर हसन रोड थी। इसका नाम अलाया अपार्टमेंट था। बिल्डिंग गिरने के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा।