scriptइटावा में वंदे भारत ट्रेन से टकराया सांड़, हल्दिया एक्सप्रेस का इंजन फेल | bull collided with the Vande Bharat train in Etawah | Patrika News

इटावा में वंदे भारत ट्रेन से टकराया सांड़, हल्दिया एक्सप्रेस का इंजन फेल

locationलखनऊPublished: Aug 17, 2019 01:24:50 pm

इटावा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस से गोवंश टकरा गया। स्पीड तेज होने के कारण ट्रेन से टकराकर एक सांड़ दूसरे ट्रैक पर जा गिरा।

lucknow

इटावा में वंदे भारत ट्रेन से टकराया सांड़, हल्दिया एक्सप्रेस का इंजन फेल

इटावा. इटावा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस से गोवंश टकरा गया। स्पीड तेज होने के कारण ट्रेन से टकराकर एक सांड़ दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। इस ट्रैक पर आ रही हल्दिया एक्सप्रेस का काउकैचर सांड़ से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया। इटावा रेलवे स्टेशन अधीक्षक पूरन मल मीना ने यह जानकारी दी। इसके कारण इंजन का प्रेशर पाइप फट गया। ट्रेन आगी बढ़ी तो उसका इंजन भी फेल हो गया। सूचना पर टूंडला कंट्रोल रूम में खलबली मच गई। करीब 10 मिनट बाद वंदेभारत एक्सप्रेस रवाना हो गई, वहीं हल्दिया एक्सप्रेस के फटे प्रेशर पाइप को ठीक करने कर्मी जुटे रहे। प्रेशर पाइप ठीक होने पर ट्रेन आगे बढ़ी, लेकिन सराय भूपत स्टेशन पहुंचने पर उसका इंजन फेल हो गया। नियंत्रण कक्ष ने टूंडला में खड़ी मालगाड़ी का इंजन भेजने के निर्देश दिए। दोपहर करीब 12 बजे सराय भूपत स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन में इंजन लगाया, तब करीब साढे़ तीन घंटे बाद हल्दिया एक्सप्रेस को टूंडला की ओर लाया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार रेलयात्री खासे परेशान रहे। तीन घंटे बाद हल्दिया एक्सप्रेस को मालगाड़ी का इंजन लगाकर चलाया गया। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस 10 मिनट बाद रवाना हो सकी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो