scriptBundelkhand 31 forts become heritage resorts develop on lines of Rajas | बुंदेलखंड के 31 किले बनेंगे हेरिटेज रिसॉर्ट, राजस्थान की तर्ज पर होगा विकास | Patrika News

बुंदेलखंड के 31 किले बनेंगे हेरिटेज रिसॉर्ट, राजस्थान की तर्ज पर होगा विकास

locationलखनऊPublished: Mar 05, 2023 11:30:48 am

Submitted by:

Sakshi Singh

Bundelkhand Forts : मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद से पर्यटन विभाग ने बुंदेलखंड के किलों को विकसित कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आइए जानतें है वे कौन से किले हैं, जिन्हें हेरिटेज रिसॉर्ट बनाया जाएगा।

Bundelkhand Fort Convert into Rizort
बुन्देलखंड का किला

बुंदेलखंड के किलों को हेरिटेज रिसॉर्ट और होटल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके ल‌िए 31 किलों को चिह्नित किया गया है। दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले महीने कालिंजर महोत्सव में भाग लेने आए थे। यहां उन्होंने घोषणा की थी कि बुंदेलखंड के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के किलों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए हेरिटज रिसॉर्ट होटलों के रूप में विकसित किया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.